Saturday, August 22, 2015

भूत की कहानी का 56 वां दिन (समाधि के भीतर परछाईं कैसे समा गईं?)

अगले दिन लड़की के साथ फिर समाधि के पास पहुंचा तो देखा नाग-नागिन का जोड़ा मौजूद है..इस बार मैं अपना डंडा लेकर गया था..समाधि के बारे में तो जानने की इच्छा थी ही..ये नाग-नागिन कौन है..इनके बारे में भी जानना चाहता था..समाधि पर पहुंचते ही नाग-नागिन पर डंडा फेरा तो दोनों अपने मूल स्वरूप में आ गए..दोनों पति-पत्नी थे और कौन से थे..जो अभी कुछ ही दिन पहले आपस में मिले थे..जिसमें मेरा भी योगदान था...दोनों मुस्तैदी से समाधि पर नजर रखे हुए थे...दोनों ने बताया कि समाधि के नीचे कोई है..हमने भी आवाजें सुनी हैं लेकिन लगता है कि उन्हें भनक है कि कोई उनका पीछा कर रहा है..इसलिए कल से आवाजें आना बिलकुल बंद है..और न ही ऊपर कोई नजर आया है..लगता है कि समाधि के नीचे दाखिल होकर ही पता चलेगा..आज रात को हम दोनों नीचे जाकर पता लगाएंगे कि आखिर कौन है..और नीचे क्या हो रहा है...

रात गहराते ही दोनों नाग-नागिन ने मिटटी को सरकाते हुए नीचे दाखिल होना शुरू किया..एक-दो फीट नहीं..करीब बीस फीट नीचे जाकर वहां एक दो शख्सों की मूर्तियां मिली..एक तो बच्चे की थी..और दूसरी किसी बुजुर्ग शख्स की..इसके अलावा वहां कुछ नहीं...जैसे-तैसे दोनों नाग-नागिन बाहर आए..क्योंकि ज्यादा वक्त नीचे रहना मुश्किल था...समझ में नहीं आ रहा था कि इन मूर्तियों से आवाज कैसे आती होगी...आखिर क्या राज है इन मूर्तियों का और कोई है तो नीचे क्यों नहीं मिला....लेकिन राज जानने के लिए कुछ तो उपाय तलाशना ही होगा..अगली रात तय किया गया कि थोड़ी दूर पर पेड़ के पीछे डेरा डाला जाए..ताकि किसी को पता नहीं चले...आधी रात को जब नाग-नागिन सुस्त हालत में थे..तभी अचानक हवा के एक झौंके से चौकन्ने हो गए..नजर डाली तो देखा कि कोई परछाईं सी हवा में तैरती हुई चली आ रही है..और उसके साथ एक और परछाईं हैं..जो छोटी है..और दोनों परछाईं समाधि के दूसरी ओर से नीचे दाखिल हुए...जब परछाईं धरती में समा गईं तो थोड़ी देर बाद उस ओर जाकर देखा..अबकी बार समाधि के दूसरी ओर से मिट्टी खिसकाई गई थी..लगता जो भी है..उसे पता चल गया है कि कोई उनका पीछा कर रहा है....
अब नाग-नागिन ने नीचे जाने की हिम्मत जुटाई...करीब 20 फीट नीचे जाना आसान नहीं था..जिस ओर से वो परछाईं गईं थी..उसे छोड़ दिया गया..दूसरी ओर से जाने का निश्चय किया गया...काफी देर के बाद नीचे पहुंचे तो देखा कि एक महिला है और एक बच्चा..महिला की गोद में बच्चा है..छोटा सा बच्चा...वो महिला हंसती है और कभी-कभी बच्चा रोता है...भयानक मंजर देखकर दोनों नाग-नागिन ऊपर आए..राज तो पता चला कि ये मां-बेटी है लेकिन कौन हैं ये और समाधि के नीचे क्यों डेरा डाला हुआ है....ये रहस्य जानने के लिए कल का इंतजार करिए......
इन्हें भी जरूर पढ़िए..for life-.amitabhshri.blogpot.com  for fun- whatsappup.blogspot.com